Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तीन दिन पूर्व लापता किशोर दस्तयाब

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ । थाना इलाके के जाखोद गांव का रहने वाला 14 वर्षीय किशोर जो तीन दिन पूर्व लापता हो गया था उसे पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि जाखोद गांव निवासी एक व्यक्ति ने छ जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया की उसका लड़का हेमंत सूरजगढ़ की एक निजी विधालय में अध्ययन करता है। जो पांच जुलाई को सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था जो लौटकर वापस नहीं आया है। थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया की छात्र के पिता की रिपोर्ट पर बच्चे की गुमसुदगी दर्ज कर उसकी तलाश कर दी गई थी। थानाधिकारी चौधरी ने बताया की अलवर जिले के भिवाड़ी में बच्चे के पाए जाने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने रविवार को बच्चे को भिवाड़ी से दस्तयाब कर थाने ले आई। उन्होंने बताया की किशोर से प्रारंभिक पूछताछ की गई तो उसने बताया की वह पढाई के तनाव में ग्रस्त हो गया था इस कारण वह घर से चला गया था।