खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -माधोगढ की नई कोठी ढाणी में मंगलवार को भामशाह रामसिंह गुर्जर की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रामसिंह गुर्जर ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय में हर व्यक्ति अपनी जरूरते पूरी करने के लिए पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है, जबकि पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने के लिए अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होनें कहा कि स्वच्छ एंव शुद्व पर्यावरण के लिए हर व्यक्ति को पेड़ लगाकर उनका सरंक्षण करना चाहिए। भामशाह रामसिहं गुर्जर ने खेल मैदान में लगाए गए पेड़ पौधों के सरंक्षण के लिए 11 हजार रूपए भी दिए। इस मौके पर जितेंद्र गुर्जर, उम्मेद मास्टर, मालाराम आडवाणी, झुंडु हवलदार, नेतानंद जांगिड, शंकर, सुनिल, महिपाल आदि ने राजकीय स्कूल के खेल मैदान में पौधारोपण किया तथा ग्रामीणों को इनकी देखरेख करने की जिम्मेवारी भी दी।