खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण अभियान की अगुवाई कर रहे भाजपा नेता इंजिनियर धर्मपाल गुर्जर ने शुक्रवार को माधोगढ़ में पौधारोपण किया। भाजपा नेता धर्मपाल गुर्जर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पर्यावरण को काफी नुकसान हो चुका है तथा आमजन इसके प्रति कोई ध्यान नही दे रहा है। पर्यावरण का सरंक्षण करना हम सब की जिम्मेवारी है तभी पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सकता है। इंजिनियर धर्मपाल गुर्जर ने अपने जन्मदिवस पर खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल में पौधा रोपण अभियान की शुरूआत की थी इसके तहत 41 पंचायतों में पौधारोपण किया जाएगा। इस मौके पर प्रभूराम गुर्जर, जितेंद्र कुमार मास्टर, मालाराम आडवाणी, उम्मेद, झंडुराम, महेंद्र, कुलदीप, महेंद्र, मनोहर लाल, शंकरलाल, अशोक, बलराम, प्रकाश सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन जयदेव नारायण नवयुवक मंडल की ओर से किया गया।