खबर - अरुण मूंड
पेड़ काट दिए, लगाए नहीं, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, होगी जांच
झुंझुनूं,।जिला परिषद सदस्य एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सुंडा के नेतृत्व में मंगलवार को सैंकड़ों पर्यावरण प्रेमियों ने जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव से मुलाकात की। उन्होंने इस मौके पर लिखित में एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें बताया गया कि झुंझुनूं में जिस फोर लेन का काम हो रहा है। उसके लिए हजारों पेड़ अब तक काटे जा चुके है। लेकिन ठेकेदार द्वारा ना तो उनके एवज में नियमों के मुताबिक 10 गुना पौधे लगाए जा रहे है और ना ही इसे लेकर उनकी मंशा साफ है। सुंडा ने बताया कि जबकि अब पौधे लगाने का मौसम है। इस मौसम में ही ठेकेदार ने पौधे लगाने की कोई योजना ना तो बनाई और ना ही धरातल पर कहीं दिखी। इसलिए इस मामले की जांच होनी भी जरूरी है। उन्होंने मांग की कि पौधे लगाने के लिए ठेकेदार की मंशा क्या है? और कटे हुए पेड़ों का हिसाब किताब भी ठेकेदार से मांगा जाए। इधर, मीडिया से बातचीत करते हुए सुंडा ने बताया कि यदि काटे हुए पेड़ों का हिसाब नहीं दिया गया और नए पौधे नहीं लगाए गए तो जब इस रोड पर टोल शुरू किया जाएगा। उसका बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर सहित पूरे जिले में ग्रीनरी की हालत पहले से ही चिंताजनक है। ऐसे में जो पेड़ सालों से लगे हुए थे। उन्हें भी विकास के नाम काटा जा रहा है। साथ ही नए पौधे लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। यह किसी भी पर्यावरण प्रेमी और आमजन को कतई बर्दाश्त नहीं होगा। कलेक्टर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि ठेकेदार से काटे गए पेड़ों के बारे में जवाब तलब किया जाएगा। साथ ही नए पौधे लगाने के लिए भी जवाब मांगा जाएगा। इस मौके पर जांगिड़ महासभा के मनरूप जांगिड़, पार्षद प्रदीप सैनी नानू, पूर्व प्रतिपक्ष नेता बाबू भाई, विनोद जालान, इस्लाम चायल, शकील चायल, फिरोज खान खत्री, पप्पू मोयल, कृष्णकुमार, याकूब सब्जीफरोश, कै. शीशराम झाझडिय़ा, विकास सोनी, राजू सब्जीफरोश, अब्दुल लतीफ, मो. इस्लाम, जाकिर चायल, विनोद टेलर, कमलेश बडज़ात्या, श्रवण सैनी, लतीफ निजामपुर चनाना, संदीप सैनी, अरूण, राकेश आदि मौजूद थे।