Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सड़क हादसे में दो घायल

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ - थाना इलाके के पिलोद गांव के पास बीती रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो जने घायल हो गए। 108 एम्बुलेंस के ईएमटी राजेश सांगवान और पायलेट मनिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात बारह बजे के करीब हरियाणा सीमा पर कीस्टोन कॉलेज के पास असंतुलित होकर बाइक पलट गई ,जिसमे बाइक सवार भावठडी के संजय मेघवाल  व सोनू घायल हो गए। हादसे को सूचना मिलने पर दोनों घायलों को मौके पर से उठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भर्ती कराया जहां से चिकित्सको उनकी गंभीर हालत को देखते हुए झुंझुनू के बीडीके अस्पताल रैफर कर दिया।