खबर - सुरेंद्र डैला
बुहाना उपखंड के निहालोठ गाव के उमराव सिह के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी विधि मानवाधिकार एंव आर.टी.आई. विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक तनखा के निर्देशानुसार निहालोठ निवासी उमराव सिंह यादव को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि मानवाधिकार एवं आरटीआई विभाग का प्रदेश सचिव नियूक्त किया गया है। यह नियूक्त पत्र प्रदेशाध्यक्ष सुशील शर्मा ने सौपा। उमरावसिंह यादव पुत्र श्योचन्द यादव के प्रदेश सचिव नियूक्त होने पर समाज के अनेक लोगों ने बधाई दी।