खबर - पवन शर्मा
सरपंच ससुर रतिराम पर लगा है आरोप
सूरजगढ़ । डार्क जोन में अवैध बोरिंग रोकने से नाराज सरपंच ससुर पर महिला पटवारी के साथ अभद्रता करने की बात शुक्रवार को सामने आई है। इसको लेकर सरपंच ससुर पर कार्रवाई की मांग को लेकर पटवार संघ ने एसडीएम को ज्ञापन भी दिया है। सेहीकलां की पटवारी सजना के मुताबिक गांव में वह अवैध बोरिंग को रोकने की कार्रवाई करने के बाद जब वह प. म. बैठक में पहुंची तो वहां सरपंच ससुर रतीराम ने उसके साथ अभद्रता कर उसे धमकी दी। शाम को हुई घटना जब पटवारी संघ व ग्राम सेवक संघ को मिली उन्होंने एकजुटता दिखाते हुए सरपंच द्वारा की गई घटना की घोर निंदा की और सरपंच ससुर रतिराम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग का ज्ञापन एसडीएम को दिया। ज्ञापन के जरिये पटवारियों ने सोमवार तक आरोपी रतिराम के खिलाफ कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया है। अगर सोमवार तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे व धरना प्रदर्शन करेंगे जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा इसके साथ ही पटवार संघ ने यह निर्णय लिया गया है कि भविष्य में अगर अवैध बोरिंग रोकने जाएंगे तो अधिकारी के साथ ही मौके पर जा कर कार्रवाई करेंगे।