खबर -अनिल मिंतर
सीकर -भाजपा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी का जयपर से सालासर जाते समय सीकर में अनेक जगह शानदार ओर भव्य स्वागत किया गया । कलक्टर बंगले के सामने विद्या भारती पब्लिक स्कूल एवम भाजपा के वरिष्ठ नेता ,पूर्व भाजयुमो के जिला अध्यक्ष , भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य डॉक्टर बलवंत सिंह चिराना के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया भाजपा शहर वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवम मीडिया प्रभारी राज कुमार किरोड़ीवाल , सत्यवीर सिंह , सुरेंद्र मिटावा , ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष राज कुमार सैनी , जिला उपाध्यक्ष रतन सैनी ,शहर अध्यक्ष सुरेश सैनी , जितेंद्र सैनी सहित अनेक पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओ ने माला पहना कर स्वागत किया ।