खबर - राजेश वैष्णव
दांतारामगढ़ । भारीजा से मेई की ओर बनाई जा रही सडक़ पहली ही बरसात में टूटने लगी है सडक़ के पास से कटाव की मिट्टी पास के खेतो में जाकर जमा हो रही है इससे किसानो की फसले हो रही है। वहीं सडक़ किनारे गहरा गड्ढा होने से दुघर्टना का अंदेशा आंशका भी बनी रहती है। इसके विरोध में आसपास के ग्रामीणो ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणो के विरोध के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता गोपाल आर्य मौके पर पहुंचे और सडक़ किनारे मिट्टी के कट्टे रखकर भराव करवाने की बात कही ताकि मिट्टी कटाव नहीं हो। इधर ग्रामीणो ने सडक़ के किनारे जहां ज्यादा मिट्टी कटाव हो रहा है वहा सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग की है। इस पर सहायक अभियंता ने तीस जुलाई तक सुरक्षा दीवार बनवाने का आश्वासन दिया।