Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खेतड़ी के वार्ड एक में बनाया जाएगा मैरिज हॉल व शुल्भ कॉम्लेक्स- उमराव कुमावत

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी  -कस्बे के वार्ड 1 में बनने वाले मैरिज हॉल व शुल्भ कॉम्पलेक्श का शुक्रवार को  भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू करवाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, विशिष्ट अतिथि जेईएन उदय सिंह, पार्षद सविता छबलानी,पार्षद मोहनलाल नायक थे, जबकि अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष उमराव कुमावत  ने की। पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नही छोड़ी है तथा विकास में खुब पैसा लगाया जा रहा है। चैयरमेन उमराव कुमावत ने कहा कि वार्ड एक में 1 करोड़ 42 लाख रूपए की लागत से मैरिज हॉल व शुल्भ कॉम्पलेक्श को रोल माडॅल के रूप में बनाया जाएगा। इनके बनने से वार्ड के विकास में भी गति मिलेगी। चैयरमेन ने कहा कि इसमें कई प्रकार के पेड़-पौधे लगाए जाएगें, वही विवाह-शादी व अन्य कार्यक्रमौ के लिए  गाडियों के लिए अलग से पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर कन्हैयालाल नायक, डॉ. पारस वर्मा, धर्मेंद्र सैनी, , गजेंद्र कुमावत,  धर्मा पहलवान, महावीर सैनी, सहित अनेक लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद शास्त्री ने किया।