Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

न्यू शाइनिंग कप क्रिकेट महाकुंभ में उदयपुरवाटी की ट्रिपल स्टार टीम रही विजेता

खबर - विकास कनवा 
31हजार रूपए का मिला नगद पुरस्कार  
उदयपुरवाटी। शाकम्भरी रोड पर एमजेएफ स्टेडियम में गत एक माह से चल रही न्यू साईनिंग कप क्रिकेट महाकुम्भ प्रतियोगिता का समापन समारोह बुधवार की शाम को हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रेमप्रकाश सैनी थे। विशिष्ट अतिथि जगदीशानंद महाराज , मीन सेना प्रदेशाध्यक्षा सुरेश मीना किशोरपुरा , पूर्व पालिकाउपाध्यक्ष अब्दुल अजीज कच्छावा, खटीक समाज के अध्यक्ष दिलीप असवाल, रिटार्यड सुबेदार सुगन चंद सैनी, एडवोकेट फारूक अहमद, बिरबल सैनी, पार्षद संदीप जीनगर व रामलाल सैनी थे। प्रतियोगिता का फाइनल मैच गढ़ला क्रिकेट क्लब मैनपुरा और ट्रिपल स्टार क्रिकेट क्लब उदयपुरवाटी के बीच खेला गया।  ट्रीपल स्टार क्रिकेट क्लब  173रनों से विजयी रही। विजेता टीम को 31 हजार व उपविजेता को 21 हजार रूपए का  नगद पुरस्कार के साथ ही आकर्षक कप प्रदान किया गया। मैन ऑफ द मैच के लिए श्यामलाल कटारिया सिल्वर मैडल, मैन ऑफ द सिरीज के लिए  शीशराम सैनी को एलईडी टीवी,बेस्ट बल्लेबाज संदीप सैनी  को सिल्वर बैल्ट,बेस्ट गेंदबाज प्रकाश सैनी को सिल्वर बॉल व बेस्ट कीपर पुष्पेंद्र मीना को भी पुरस्कृत किया गया। इससे पहले  कुलदीप कटारिया, मनोज सैनी, रामकरण सैनी, राजेश मीना, माहीर खान, शैयद खान, कमल डांडिया, हुकम चंद चौधरी, अशोक सैनी पौंख आदि ने  अतिथियों का स्वागत किया। एक माह तक शांति पूर्वक चली प्रतियोगिता के लिए  एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने आभार प्रकट किया।