खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । कस्बे के वार्ड 19 में एक महिला की शर्पदंश से मौत हो गई। जीवन ज्योति रक्षा समिति सदस्य अशोक जांगिड़ ने बताया कि बुधवार सुबह वार्ड 19 में एक महिला के सांप काटे जाने की सूचना मिली थी उसके बाद मोके पर गए तो वहां संतरा देवी सांप के काटने से घायल हुई मिली। महिला को समिति की एम्बुलेंस से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सको ने उसे झुंझुनू रैफर कर दिया। महिला को झुंझुनू के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।