खबर - विकास कनवा
राष्ट्र के विकास में मुख्य चुनौती जनसंख्या वृद्घि
उदयपुरवाटी -राजीव गांधी युवा विकास संस्थान कोट की ओर से राजकीय माध्यमिक विद्यालय कोट में प्रधानाध्यापक रामप्रसाद की अध्यक्षता विश्व जनसंख्या दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ।संगोष्ठी कार्यक्रम के संयोजक एडवोकेट मोती लाल सैनी ने जनसंख्या वृद्धि को राष्ट्र की मुख्य चुनौती बताया क्यौंकि राष्ट्रीय संसाधनों का बहुत बड़ा हिस्सा देश की विशाल आबादी के भरण-पोषण पर खर्च हो जाता है।विकास शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में सरकार के द्वारा परिवार नियोजन के कार्यक्रम को पुनर्गठित करने की जरुरत है।महेन्द्र जांगिड ने बताया कि जनसंख्या वृद्धि से ही रोजगार में कमी आई है। प्रधानाध्यापक रामप्रसाद ने बताया की जनसंख्या वृद्धि पर नियन्त्रण किये बिना राष्ट्र गति नहीं कर पायेगा।इसके लिये विशेष राष्ट्रीय नीति बनानी होगी।इस दौरान विक्रम सिंह चौधरी,अशोक शर्मा,सुशीला देवी,गोपाल सैनी,अमरसिंह मीणा,मंजू मीणा,दिनेश चौधरी,बजरंग सहित कई छात्र-छात्राएँ मौजूद थे।इस अवसर पर विद्यार्थियों को जनसंख्या वृद्धि पर नियन्त्रण करने की शपथ दिलाई।