खबर - अरुण मूंड
शहर में अब मिलेगा पढऩे का माहौल, लाइब्रेरी खुली
झुंझुनूं।शहर के मंडावा मोड़ पर दो युवाओं ने अपने साथी युवाओं को पढऩे का माहौल पैदा करने के लिए योअर्स लाइब्रेरी का शुभारंभ किया है। जहां पर युवा जाकर ना केवल प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए वातानुकूलित कमरे में बैठकर मेट्रो सिटी की तर्ज पर पढ़ सकते है। बल्कि इस लाइब्रेरी में उपलब्ध किताबों का उपयोग कर अपने सिलेबस में और भी ज्ञान वृद्धि कर सकते है। किशोर नारनोलिया तथा सुनिल चोपड़ा ने मिलकर यह लाइब्रेरी खोली है। जहां पर ना केवल पढ़ाई की जा सकेगी। बल्कि जरूरत पडऩे पर इंटरनेट से भी अपनी जानकारियां ली जा सकेगी। इसके लिए पूरा कैंपस को वाई फाई किया गया है। इस लाइब्रेरी का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य एवं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने किया। सुंडा ने कहा कि युवाओं के लिए यह सुविधा मील का पत्थर साबित होगी। क्योंकि अकसर शहर में कोचिंग करने आने वाले युवाओं को अपने दो अलग-अलग विषय की कक्षाएं लेने के लिए बीच में वक्त निकलने पर उसके बर्बाद कर देते है। अब कोचिंगों के बीच में ही उन्हें पढऩे के लिए माहौल मिलने से उनके वक्त का भी उपयोग होगा और उन्हें अलग ही माहौल मिलेगा। उन्होंने इसके लिए दोनों ही युवाओं का आभार जताया। इस मौके पर महावीर, चौथमल, डॉ. राजेश, ख्यालीराम, राजेंद्र, कॅरिअर क्लासेज के रवि, महादेव तेतरवाल, नत्थुसिंह भीमसर, बंटी झाझडिय़ा, सत्यपाल फतेहपुर, रोहिताश्व, अंजनी भीमसर व संजय पुरा की ढाणी मौजूद थे।