Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

युवा नेता विक्रमसिंह जाखल का हुआ नागरिक अभिनन्दन

गोठडा में लडडुओ से तौलकर युवा नेता विक्रमसिंह जाखल का हुआ नागरिक अभिनन्दन 
जब जब मेरे कार्यक्रम आयोजित होते है इन्द्र देव मेरे पर होते है मेहरबान 
12 किलोमीटर तक बरसात में भी कार्यकर्ताओ ने निकाली रैली 
नवलगढ -कस्बे के ग्राम गोठडा के मुख्य चैक में नवलगढ विधानसभा के जनलोक प्रिय व युवा नेता विक्रमसिंह जाखल का नागरिक अभिनन्दन समारोह आयोजित हुआ। अभिन्नदन समारोह से पहले युवा नेता विक्रमसिंह जाखल लोक देवता बाबा रामसा पीर के मंदिर नवलगढ में पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद में 12 किलोमीटर विशाल रैली शुरू हुई जो कि शाम को सात बजे गोठडा ग्राम में पहुची। रैली का नवलगढ से लेकर गोठडा तक दर्जनों जगहो पर पूष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। रैली में जाखल के समर्थक बडे ही उत्साह से मोटर साईकिल गाडियो से जाखल के समर्थन में नारे बाजी करते हुये नवलगढ से गोठडा पहुचे। रैली गोठडा ग्राम में जाकर एक सभा के रूप मेे तब्दील हो गई। वही गोठडा में सर्व समाज के लोगो की ओर से साफा व पूष्प माला पहनाकर अपने चेहते व युवा नेता विक्रमसिंह जाखल का नागरिक अभिनन्दन किया गया। सर्व समाज के लोगो की ओर से लडडुओ से तौलकर युवा नेता विक्रमसिंह जाखल का स्वागत किया गया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता गोठडा सरपंच श्रवणसिंह ने की। देवीपुरा सरपंच प्रतिनिधि हरलालसिंह, प्यारेलाल पाटोदिया, पूर्व सरपंच दुर्गसिंह लोहरडा, रतिराम राबड, रामेश्वरलाल अधाणा, पाबूदानसिंह, जीवणनाथ योगी, भगवानाराम सोनी, सीताराम टेर्लर, कैप्टेन प्रहलादसिंह भरवाडी, निजाुमदीन मणियार, पप्पू मणियार, रेवतसिंह, प्रेमसिंह, चैथमल कुमावत, फूलाराम पुरोहित, बनवारीलाल ओला, देवीसिंह सेवानिवृत अध्यापक, मोहम्मद कमरूदीन कुरेशी, सलीम जिन्दरान, दिलीपसिंह जाखल सेवानिवृत बीडीआो ,अली मोहम्मद लंगा, माजिद चैहान ,खलिक लंगा, मोहम्मद फारूक, सिकन्दर लंगा, इदरीश बिसायती शायर, पार्षद अदनान खत्री, पार्षद असलम, लालचन्द वाल्मिकी भी मंचस्थ अतिथि थे।  आयोजको की ओर से मंचस्थ अतिथियो को पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये युवा नेता विक्रमसिंह जाखल ने कहा कि जब जब नवलगढ विधानसभा क्षेत्र में मेरे या मेरे कार्यकर्ताओ कोई भी कार्यक्रम आयोजित करते है तो इन्द्रदेव प्रसन्न होते है और बरसात करते हैं। आप भी इन्द्रदेव की तरह मेरा साथ दे मै आपके विश्वास पर खरा उतरूगाॅ और विकास के कार्यो में कोई भी कमी नहीं आने दूगाॅ। आप मुझे अपना सेवक मानकर एक बार सेवा का मौका आवश्यकरूप दे। नवलगढ विधानसभा की जनता ने ओरा को कई मौके दिये लेकिन आप मुझे इस बार एक मौका देकर देखिये मै आपके विश्वास पर खरा उतरूगा। आयोजनकर्ता मनोज ओला, मुन्नाराम ओला, गगनसिंह, सुनिल ओला, रामकुमार यादव, चिमनाराम ओला, सतीश योगी, प्रकाश सोनी, श्यामलाल यादव, निवास कोहली, सुरेन्द्रसिंह, गिरधारी सैन, जगाराम कुमावत, विक्रमसिंह नोहरा का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन दीपसिंह शेखावत व प्रेमसिंह चंवरा ने किया। इस दौरान आरीफ, जाफर रंगरेज, सीताराम गढवाल, जमालुदीन, फारूक, बाबुलाल कुमावत,प् प्रकाश गुर्जर, मखनलाल धाबाई, बिरबलसिंह ओला, राकेश राहड, बनवारीलाल राबड, शंकरलाल यादव, भागु मणकस,सुमेरसिंह, रेवतसिंह, विनोद कुमावत परसरामपुरा, महेश कुमावत परसरापुरा प्रदीप कुमावत परसरामपुरा, चैथमल सहित हजारो की संख्या में महिला व पुरूषगण मौजूद थे।