खबर - अनिल मिंतर
युवा नेता विक्रमसिंह जाखल ने एससी व एसटी समाज के लोगों के साथ कि बैठक
नवलगढ -कस्बे के सुनारिया कुवें के पास स्थित मेघवाल मोक्षधाम परिसर में रविवार को मेघवाल व रैगर समाज के लोगो के साथ मे वार्ता की । वार्ता के दौरान एसटी व एससी समाज के लोगो ने युवा नेता को समस्याओ के बारे में अवगत करवाया । युवा नेता ने समस्याओ के निराकरण का आश्वाशन दिया। वही समाज के लोगो ने आगामी विधानसभा चुनावो में युवा नेता विक्रमसिंह जाखल का साथ देने का आश्ववासन दिया । इस दौरान नागरमल रोलन, विनोद घुघरवाल,सुभाष बुनकर, भोलाराम जाग्रत, रामलाल रोलन,नाथूराम बड़जताया, ओमप्रकाश रोलन,राजेन्द्र रोलन,रतनलाल, नागर, सुरेश घुघरवाल,रविप्रकाश माहिच, विष्णु कुमावत,औंकारमल, नागरमल, हरलाल जिनगल, पूर्णमल सिनोलिया, भागुराम,शिवप्रसाद, बाल सुग्रीव रोलन, मामराज माहिच सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे ।