Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भाजपा युवा मोर्चा ने शहीदों का सम्मान कर मनाया पराक्रम दिवस

खबर - राकेश सोनी 
कोलसिया।भाजपा युवा मोर्चा द्वारा गाव कोलसिया में शहीद नथू सिंह के स्मारक स्थल पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गये।कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो अध्यक्ष श्याम सोनी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वीरांगना सुन्दरी देवी का सम्मान सरपंच विमला देवी द्वारा किया गया तथा भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान सरपंच पति कुरड़ाराम द्वारा किया गया।इस अवसर पर भाजयुमो महामंत्री सुशील शर्मा उपाध्यक्ष मोहित शर्मा भूतपूर्व सैनिक महावीर सिंह,मामचंद दूत,जलूराम दूत,लालचन्द रेपस्वाल, मूलचन्द कुमावत,कालूराम कुमावत,हीरालाल डूडी,रोहिताश रेपस्वाल,राजेन्द्र सिंह,बीरबल सुनियाँ, निवास सोनी,बाबूलाल शर्मा,महेंद्र नेहरा,धानाराम दूत,रामलाल मेचु, धुकलराम,कानाराम दूत,नागरमल नेहरा,बनवारी लाल नेहरा,हेमन्त दूत,शिंभूराम राम दूत,सत्यनारायण अग्रवाल,परविंद्र दूत,मुखराम कुमावत,किशोर सोनी,धर्मेन्द्र जांगिड़ आदि ग्रामवासी मौजूद थे।।