Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भागवत कथा में झाकियों ने मोहा दर्शको का मन

खबर - जयंत खांखरा 
खेतडी  -ढाणी मीनावाली तन संजयनगर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है । बालकृष्ण महाराज के सानिध्य में चल रही भागवत कथा में बताया कि पाप का अंत पुण्य कार्यो से ही किया जा सकता है। मनुष्य को प्रमात्मा में पूर्ण विस्वास रखना चाहिए तथा गरीब, बेहसहारा व जीव जंतुओ की देखरेख करने से भगवान प्रसन्न होते है। श्रीमदभागवत कथा का आयोजन 26 सितंबर से 20 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस दौरान झांकिया भी सजाई गई, जिन पर दर्शक झुमने पर मजबूर हो गए। इस मौके पर सुरेंद्र फौजी, पवन सिंह, सुरेश शास्त्री, नरेश शर्मा, देबू सिंह, दलीप सिंह, रामवीर सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।