अनुसूचित जाति जनजाति का सम्मेलन संपन्न..
नवलगढ़। कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति जनजाति विभाग का कार्यकर्ता सम्मेलन नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में नए उत्साह और नई उम्मीद के साथ संपन्न हुआ। अनुसूचित जाति जनजाति विभाग के सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुरेश चौधरी थे । अनुसूचित जाति जनजाति विभाग के जिलाध्यक्ष रणधीर बुडानिया ने सम्मेलन की अध्यक्षता की सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारें पूर्व तहसीलदार शिवनाथ सिंह जी ताराचन्द सैनी पुर्व प्रधान नवलगढ़ प्रभावती देवी उप प्रधान नवलगढ़ कुरडाराम जाखड़ दुलीचंद जी मेव पंचायत् समिति सदस्य विरेंद्र कुमार रामकरण सैनी मुकुंदगढ़ नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन विष्णु जी चौधरी गोपेश कुमार जी मांडासी से सब इंस्पेक्टर श्री रामनिवास जी सेवानिवृत्त व्याख्याता सरवन कुमार जी एयरपोर्ट से रिटायर्ड सांवरमल जी सोगन सेवानिवृत अध्यापक सुल्तान सिंह जी आत्माराम जी भागीरथ जी सेवानिवृत्त पटवारी भगवान सिंह जी दिल्ली पुलिस में एसआई हनुमान सिंह भोजनगर नगर से गिरधारी लाल , महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष शुभिता सिगड़, हरदयाल जी सिगड़ मंच पर उपस्थित थे। सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में पधारे अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया ! मुख्य अतिथि काग्रेस प्रवक्ता सुरेश चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा बिना भेदभाव करें काम किया है कांग्रेस पार्टी की ही सरकार ऐसी है जो गरीबों को ऊपर उठाने के लिए काम करती है ताकि समाज में अमीरी और गरीबी के फल को मिटाया जा सके चौधरी ने कहा कि आज सम्मेलन में हम सब यह संकल्प लेंगे की हमारे आपसी भाईचारे व एकता को दरार पहुंचाने वाले नेताओं को वोट के माध्यम से करारा जवाब दिया जाएगा हम सब एकजुट होकर क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी के हाथ मजबूत करेंगे सुरेश जी चौधरी ने पधारे हुए सभी अतिथियों व जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज जिस बड़ी संख्या में लोगों ने आकर मुझ में और पार्टी में विश्वास जताया है इसके लिए मैं आप सबका तहे दिल से आभारी सम्मेलन को अनुसूचित जाति जनजाति के झुंझुनू जिला अध्यक्ष रणवीर बुडानिया महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष सुभीता जी सीगड़ अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।इस मोके पर हरिराम सोगण, हरदयाल सीगड़, बिजेंद्र मास्टर, दुलीचनद मेव, दयाराम मोची, हरिराम महरिया, करी राम मेधवाल, राजकुमार चाहर, गोवर्धन लाल, मांगीलाल चोबदार, फिरोज चोबदार, भगवान सिंह, सुल्तान सिंह, गिरधारी लाल, रामनिवास, सावरमल, श्रवण कुमार, आदि मौजूद थे ओर इस से पहले घुमचक्र से बाईक डीजे वाहनों के साथ हजारो की संख्या मे रैली निकाल कर समेल्न स्थल पहुचे