खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में व्याख्याता के पद रिक्त होने पर शुक्रवार को छात्र-छात्राओं ने कालेज गेट पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी ने बताया कि कालेज में प्रोफसर के कुल 51 में से 26 पद लंबे समय से खाली चल रहे है। वही कालेज के 17 व्याख्याताओं की विधानसभा के चुनाव में डयूटी लगा दी गई, वही दो प्रोफसर को ट्रासफर हो गया। छात्र-छात्राओं ने बताया कि कालेज के प्रोफेसर की डूयटी चुनाव में लगा देने से उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले तीन हजार छात्र-छात्राओं की पढाई बाधित हो रही है। कालेज में महाविद्यालय में 26 पद रिक्त होने से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का कोर्स पूर्ण नही हो पा रहा है। महाविद्यालय में प्रोफेसर के पद रिक्त होने को छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में गौरव यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को ज्ञापन देकर अवगत कराया था, जिसके बाद महाविद्यालय में दो नए प्रोफेसर लगाए गए है। छात्र-छात्राओं ने प्रोफेसर की डयटी चुनाव से नही हटाई गई तो कालेज के छात्र-छात्राएं मिलकर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। वही सभी छात्र-छात्राओं ने शनिवार से कालेज के गेट पर धरने पर बैठने का ऐलान कर दिया तथा जब तक चुनाव डयूटी निरस्त नही की जाएगी तब तक धरना जारी रहेगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष उमेश सैनी, महासचिव प्रियंका चनेजा, सचिव कंचना कुमारी, देवेंद्र कुमार, मंजू सैनी, बबली कुमारी, पुजा सैनी, निक्की कुमारी, सहित सैकड़ो छात्र-छात्राएं मौजूद थी।