Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लोहार्गल - गोल्याणा चेतन दास आश्रम पहुंची फ़िल्म यूनिट...

खबर - विकास कनवा 
शूटिंग देखने वालों ने की फ़िल्म में आने को ख्वाइस         
उदयपुरवाटी! लोहार्गल गोल्याणा के दादू द्वारा में 23 सितम्बर को गुर्जर अणची माँ प्रोडक्शन के बैनर पर बनने वाली दादू सम्प्रदाय के परम शिद्ध गुरु गणेश दास महाराज के शिष्य बाबा विजयराम दास के जीवन के चमत्कारों पर आधारित फिल्म "बाबो भात भरयो गुर्जरी को " फ़िल्म के आज चौथे दिन यूनिट ने अब लोहार्गल के श्री गोपाल मंदिर ट्रस्ट के चेतन दास जी की बगीची, बावड़ी परिसर में डेरा डाल दिया है।बुधवार को बाबा ओर परम् शिष्य तथा अन्य भक्तो को अपनी सिद्धि के द्वारा चमत्कार दिखाते हैं। गौरतलब ह की महाभारत कालीन पौराणिक तीर्थ लोहार्गल तथा उदयपुरवाटी अरावली पर्वत श्रखंला में पहली अध्यात्मिक फ़िल्म हैं।अभिनेता शिरीष कुमार, सुरेश मीना किशोरपुरा, संजय सैनी, विनोद पारीक,बलि मोहनवाड़ी पंकज खनेड़ा अभिनव शर्मा , मुकेश वर्मा (माइकी), उदयपुरवाटी के  मशहूर डांसर शिदार्थ राज,सुशील खरे सहायक निदेशक, विजय खण्डेला, आनंद पिपराली, मनोज ह्र्दयालपुरा,सुरेश बागड़ा,सुरेश खांडल,बंटी जांगिड़ लक्ष्मण मोर ,नारायण, महेंद्र दास समेत कई कलाकारों ने हिस्सा लिया।