खबर - राजेश वैष्णव
दांतारामगढ़ । कांग्रेस का मेरा बूथ मेरा गौरव सम्मेलन शनिवार को प्रात: दस बजे से दांता में होगा। दांता के गोविन्दम मैरिज गार्डन में होने वाले सम्मेलन मे दांता ग्राम पंचायत के कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होगें। कांग्रेस कार्यकर्ता राजेन्द्र कुमावत ने बताया कि मेरा बूथ मेरा गौरव सम्मेलन मे पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीसी जाट, पूर्व प्रधान विरेन्द्रसिंह, ब्लाक अध्यक्ष कजोड़मल रैगर व पलसाना ब्लाक अध्यक्ष रामदेव खोखर सहित अनेक पदाधिकारी शामिल होगें।