खबर - राजेश वैष्णव
दांतारामगढ़ । विभिन्न कर्मचारियों की हड़ताल के कारण उपखण्ड मुख्यालय के सरकारी कार्यालय सूने पड़े है। शुक्रवार को कार्यालयो में कामकाज ठप्प सा रहा वहीं आमजन अपने कार्यो के लिए कार्यालयो के चक्कर लगाकर परेशान है। ग्राम पंचायतो मे पन्दह दिनो से ग्राम विकास अधिकारी हड़ताल पर होने से ग्रामीणो के काम अटके है। पंचायत समिति में विकास अधिकारी के साथ अन्य सभी कार्यालयो में मंत्रालयिक कर्मचारी (बाबू) हड़ताल पर होने से आमजन व कार्यालयो का अधिकांश काम अटका पड़ा है। तहसीलदार सहित गिरदावर व पटवारी भी शुक्रवार को सामूहिक अवकाश पर रहने से राजस्व का काम भी अटक गया। इधर चुनाव आयोग का आवश्यक कार्य निपटाने में भी अधिकारियो को परेशानी आ रही है। नीजि कार्मिको के साथ अधिकारी स्वय बैठकर कार्य निपटा रहे है। सबसे बड़ी परेशानी यात्रियो को हो रही है रोड़वेज की विगत ११ दिनो से चल रही हड़ताल के कारण यात्रियो को मनमाना किराया देकर जोखिम भरा सफर करना पड़ रहा है।