नवलगढ़ पंचायत समिति के गाँव खिरोड़ में बुधवार को मुख्यंमत्री जल स्वावलंबन अभियान के चौथे चरण का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान गजाधर ढाका थे ।अध्यक्षता सरपंच स्नेह कंवर ने की । विकास अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़,सहायक अभियंता राजेन्द्र जाट ,कृषि अधिकारी जगदीश प्रसाद सैनी ,वन अधिकारी रणजीत खीचड़ बतौर विशिष्ठ अतिथि मौजूद थे। जीएसएस अध्यक्ष निवास काजला ने मुख्य अतिथि ढाका का साफा पहनाकर व माल्यर्पण कर स्वागत किया ।मुख्य अतिथि प्रधान ने जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अभियान को जल बचाने की दिशा में सरकार का सार्थक प्रयास बताया। दयानंद,बनवारी सुंडा अनिल मीना,नगेन्द्र सिंह,आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।अतिथियो ने विधिवत पूजा अर्चना कर बरसाती पानी के संचय के लिए बनने वाले कुंड निर्माण कार्य का शिल्यान्यास किया । इस मौके श्रीराम गढ़वाल,सुमेर झाझड़िया,बजरंगलाल जैदीया,बलबीर मीणा, सुभाष ठेकेदार,कमला देवी,मंजू देवी,सरला देवी,कृष्ण मीणा आदि मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन योगेन्द्र सिंह ने किया।
- Home-icon
- Features
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Rajasthan
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel