Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दुर्गा महोत्सव में उमड़ रहा है भक्ति का शैलाब

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ -कस्बे में 4 दिनों से चल रहे दुर्गा महोत्सव अब धीरे धीरे परवान पर  चढ़ने लगे है। वार्ड दस में नवयुक मित्र मण्डल, पुराने बस स्टेण्ड पर जय मां शेरावाली भक्त  मण्डल,अनाज मंडी परिसर में हनुमान सत्संग मण्डल,वार्ड 19 में पगला भक्त मंडल और वार्ड 18 में जय माँ वैष्णो भक्त मंडल कि ओर से आयोजित किये जा रहे दुर्गा महोत्सव में महाआरती के दौरान श्रधालुओ की भीड़  उमडने लगी है। पूरा नगर ही इन दिनों माता के रंग में रंगा नजर आने लगा है। मंदिरो में भी भक्तो की भीड़ देखी जा रही है। पुराने बस स्टैंड पर जय माँ शेरावाली भक्त मंडल की और से चल रहे दुर्गा महोत्सव में डांडिया देखने और खेलने बड़ी   संख्या में महिलाओ व युवतियों की भीड़ नजर आ रही है।