खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -अखिल भारतीय यादव महापरिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के रहने वाले डॉक्टर त्रिमल सिंह यादव ने शिमला खेतड़ी के जितेंद्र यादव को राजस्थान का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है। जितेंद्र ने बताया कि यादव समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए अब मैं एम कदम उठाऊंगा एक बार फिर यादव समाज अपना खोया हुआ अस्तित्व लौटने में कामयाब होगा।