Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सिंघाना में बेटी के जन्मोत्सव पर किया कुंआ पुजन

खबर - हर्ष स्वामी 
सिंघाना। कस्बे के वार्ड न 7 निवासी औमप्रकाश कुमावत ने अपनी पौत्री के जन्म पर कुंआ पुजन कर बेटी बचाने का संदेश दिया। कपिल कुमार ने बताया कि जिले में बेटीयों के लिंगानुपात पर प्रशासन की सराहनी पहल के बाद कुमावत समाज ने भी बेटी बचाने, बेटी पढाने का संदेश दे रहे है उसी के अनुरूप सिंघाना निवासी विक्रमसिंह के पुत्री के जन्मोत्सव पर शुक्रवार को कुंआ पुजन कर धुमधाम से दशोटन का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि जिले में कुमावत समाज के 24 गांवो ने विजयदशमी के पर्व पर मृत्युभोज बंद करने का सामुहिक फैसला लिया था और अब सिंघाना में बेटीयो की भी जलवा, कुंआ पुजन कर समाज में बेटीयों को अहम स्थान देने के बाद सामाजिक जाग्रती के साथ समाज प्रगति करेगा।