खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी-पुलिस ने बुधवार देर रात को होटल पर फायरिंग कर मारपीट करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि फायरिंग कर मारपीट करने के मामले में फरार चल रहे मुकेश कुमार उर्फ सुरेश निवासी ढाणी सिलाटी तन मंडाना को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ आकर 24 अक्टुबर 2017 को होटल पर आकर फायरिंग कर दी थी। इसके खिलाफ लालचंद पुत्र खेताराम निवासी ढाणी बटियाला ने मामला दर्ज करवाया था।