खबर - जयंत खाखरा
खेतड़ी- रविवार को सभी बीएलओ अपने कार्य क्षेत्र में रहकर मतदाता सूची में संशोधन का कार्य करेंगे एसडीएम इंद्राज सिंह ने बताया की जिन मतदाताओं के नाम अभी तक सूची में नहीं जुड़वा पाए हैं वह रविवार को अपना नाम जुड़वाने तथा जो कटवाना भी चाहते है वह भी अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं नाम जुड़वाने के लिए फार्म नंबर 6 को भरकर बीएलओ को दें वोटर लिस्ट में संशोधन का अभियान नॉमिनेशन के समय तक चलेगा साथ ही उन्होंने कहा मतदाता अपना मतदान निर्भय होकर होकर करें वह सभी करें प्रशासन की तरफ से माकूल व्यवस्था रहेंगी