Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरुष्कार समारोह का आयोजन

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ - बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और उसे प्रोत्साहन देने के लिए गत कुछ वर्षो से शुरू हुई गार्गी पुरुष्कार योजना से बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिला है। इससे क्षेत्र में आज बेटियां आज बेटो पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। सुजरगढ़ ब्लॉक में भी एक हजार से अधिक बेटियों ने गार्गी पुरुष्कार लेकर शिक्षा में अपने दबदबे का उदहारण दिया है। गुरुवार को कस्बे के टैगोर चिल्ड्रेन एकेडमी विधालय में ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरुष्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी ओमपाल सिंह थे ,अध्यक्षता टैगोर संस्थान की एकेडमिक डायरेक्टर दीक्षा अहलावत ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह भालोठिया ,राजकीय बालिका सीनियर स्कूल प्राचार्य सुमन वर्मा ,मंजू नेहरा और राजेंद्र सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने माँ सरस्वती की फोटो के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। प्राचार्य अनिल शर्मा ,रणधीर काजला और मंजू काजला के नेतृत्व में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओ ने सांस्कृतिक व रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में आस्था कुमारी ,मोना सैनी  ज्योति कुमारी की पदमाश्री पुरुष्कार और 1027 छात्राओं को गार्गी पुरुष्कार प्रदान किये गए। इस मौके पर राकेश यादव ,सीताराम ,बाबूलाल ,सुरेश सैनी ,बहादुर ,निहालसिंह ,गजानंद शर्मा ,संतोष कुमार ,सहित अन्य लोग मौजूद थे। 

गार्गी पुरुष्कारो में टेगोरियन का रहा दबदबा  
गुरुवार को हुए ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरुष्कारो में एक बार फिर टेगोरियन ने अपना दबदबा बरकरार रखा। संस्थान की एकेडमिक डायरेक्टर दीक्षा अहलावत ने बताया की कूल 1027 गार्गी पुरुष्कारो में 235 गार्गी पुरुष्कार टैगोर चिल्ड्रेन एकेडमी की होनहार बालिकाओ ने प्राप्त किये है। वहीं पालीराम बृजलाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा आस्था पुत्री रवीन्द्र कुमार, मोना सैनी पुत्री श्याम सुन्दर को बालिका फाउण्डेशन की ओर से पद्माक्षी पुरस्कार राशि 75000 व गार्गी पुरस्कार राशि 3000 का चैक प्राप्त किया । कोऑर्डिनेटर प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस विद्यालय की 74 बालिकाओं ने गार्गी पुरुष्कार प्राप्त किये है।