Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राजस्थानी सिने आवाँडर्स मे श्रवण सागर को मिला बेस्ट एक्टर का अवाँर्ड

खबर - राकेश सोनी 
कोलसिया।राजस्थानी सिने अवॉर्ड्स व इस अवॉर्ड में श्रवण सागर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।राजस्थानी सिने अवॉर्ड्स में गोविंदा ने शिरकत की और बेस्ट कैटिगरीज में कलाकारों को सम्मानित किया।इस समारोह में आर्ट एंड कल्चर के प्रिंसिपल सेक्रेट्री कुलदीप राका महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा राजस्थानी सिनेमा संघ के संरक्षक विपिन तिवारी एवं राजस्थान सिने अवॉर्ड्स के फाउंडर डायरेक्टर सुरेंद्र कुमावत, पीएम चौधरी एवं नीरज खंडेलवाल ने सभी मेहमानों का स्वागत किया।
               इस कार्यक्रम में राजस्थानी सिनेमा के भीष्म पितामह मोहन सिंह राठौर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया उसके बाद कलाकारों में अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी जिसमें श्रवण सागर में अपनी फिल्म पगड़ी के गाने राज करेलू राजस्थान और पगड़ी सॉन्ग पर परफॉर्मेंस दी इन के साथ  सचिन चौबे एवं गौरी वानखेडे ने परफॉर्मेंस एवं हंस मत पगली प्यार हो जाएगा सॉन्ग पर अमिताभ तिवारी ने परफॉर्म करके सबका दिल जीत लिया कार्यक्रम में अवर श्रेणी में राधा थारी चिड़कली को बेस्ट फिल्म मारवाड़ी कैटेगरी में और हिंदी हिंदी कैटेगरी में पेज नंबर 16 को बेस्ट फिल्म अवार्ड दिया गया/मारवाड़ी में बेस्ट नेगेटिव युधिष्ठिर सिंह भाटी एवं हिंदी में शहजाद पठान को अवार्ड मिला।कंगना को एडिटर, लिरिक,बेस्ट डायरेक्टर के लिए गूफी पेंटल को अवार्ड से नवाजा गया।जूरी स्पेशल अघोष में विगत 10 सालों के लिए अनिल कुलचे रिया को सम्मानित किया गया एवं सिनेमा को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए ओम साहू को भी सम्मानित किया गया गोविंदा ने अपने स्पीच में कहा राजस्थानी सिनेमा का दौर फिर से आ गया है जयपुर मेरे दिल के बहुत करीब है और इस प्रोग्राम में आकर मुझे अपना सा लगा क्योंकि मैंने भी सत्यवान पारेख की फिल्म बीरा बेगो आइजे रे काम किया जिसके डायरेक्टर मोहन सिंह राठौर है। एंकर विकल्प मेहता एवं दीपक मीणा  के साथ प्रतिष्ठा ठाकुर , पूजा एवं कियारा सभी दर्शकों का दिल जीत लिया ! रंगा रंग कार्यक्रम में एक के बाद एक कॉमेडी के माध्यम से अजय चतुर्वेदी के साथ कैलाश ने दर्शकों और कलाकार को बांधे रखा
कार्यक्रम में राजस्थान सिनेमा के सुरेश मुद्गल, शिवराज गुर्जर, नंदकिशोर चतुर्वेदी, एनके मित्तल, मनोज फोगाट , हर्षित माथुर विनय चौधरी, फिल्मों से जुड़े हुए सभी गणमान्य लोग मौजूद थे गोविंदा ने राजस्थान सिनेमा विकास संघ सुरेंद्र कुमावत पीएम डूडी एवं नीरज खंडेलवाल के साथ एक्ट्रेस प्रिया राजपूत को गोविंदा ने इस प्रोग्राम में बुलाने के लिए धन्यवाद दिया और इस तरह का आयोजन हमेशा करते रहने के लिए हौसला अफजाई की।