खबर - पवन शर्मा
आक्रोशित लोगो ने आंदोलन की दी चेतावनी
सूरजगढ़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरे देश को स्वच्छ रखने के लिए कितने ही प्रयास करे कितनी ही योजना लाये लेकिन उन योजनाओ को ठेंगा दिखाने में सरकारी विभाग ही कोई कसर नहीं छोड़ते कुछ ऐसा ही मामला सूरजगढ़ नगरपालिका में देखने को मिल रहा जहां लापरवाह पालिका प्रशासन इस अभियान की धज्जिया उड़ाता नजर आ रहा है। हरियाणा सीमा व ग्रामीण इलाको से कस्बे में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्ग पर फरट चौराहे के पास भरा गंदा पानी स्वच्छ भारत अभियान की पोल खोलता दिखाई दे रहा है। नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 18 व 19 के मध्य भरा ये पानी जहां आवागमन में परेशानी के साथ साथ ही इसके पास रह रहे लोगो के लिए भी मुसीबत बना हुआ। गंदे पानी की निकासी के लिए स्थानीय लोगो ने नगरपालिका प्रसाशन पर भेदभाव के आरोप लगाए है। राजकुमार यादव ,रंगलाल जांगिड़ सहित अन्य लोगो ने बताया की फरट चौराहे से सूरजगढ़ में जाने के लिए यह मुख्य रास्ता है लेकिन इस मार्ग पर गंदा पानी भरने से काफी मुसीबते सामने आ रही है। इस पानी पर उचित निकासी के लिए कई बार चेयरमैन व अधिकारियो को अवगत करवा दिया गया है लेकिन फिर भी लापरवाह प्रसाशन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। स्थानीय लोगो ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की शीघ्र ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे। इस संबंध में पालिका की कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी सरोज भाटिया से बात की तो उन्होंने कहा वे अभी एक माह पूर्व ही आई है। इसके लिए बड़े प्रोजेक्ट का काम है अभी आचार सहिंता लगी है जिस कारण टेंडर प्रक्रिया करवाई जा सकती है समस्या के समाधान के लिए वे प्रयास करेगी।