खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही विपक्षी दल कांग्रेस ने सता वापसी के लिए प्रयास प्रारंभ कर दिए है इसको लेकर आज कस्बे के बुहाना चौराहे के पास बालाजी टावर्स में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। नगर कांग्रेस अध्यक्ष पार्षद महावीर सैनी ने बताया की सुबह 11 बजे होने वाली बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में विधायक श्रवण कुमार मौजूद रहेंगे। सैनी ने बताया की बैठक में विधायक श्रवण कुमार शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, बूथ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, व ब्लॉक कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारीयो के साथ चुनावी चर्चा के साथ साथ जनसंपर्क अभियान को लेकर भी मंथन करेंगे।