खबर - पवन शर्मा
रिटर्निंग अधिकारी राधिका देवी के नेतृत्व में निकला कैंडल मार्च
सूरजगढ़- कस्बे में रविवार को एक बार फिर से दिवाली मनाई गई । मौका था निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित करवाए जा रहे सरगम सप्ताह का । निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी राधिका देवी ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदान से पूर्व मतदाताओं को जागरूक करने के लिए और इसकी अलख गांव गांव ढाणी ढाणी में जलाने के लिए सरगम सप्ताह के रूप में जागरूकता सप्ताह का आयोजन करवाया जा रहा है। इस सप्ताह में प्रतिदिन विभिन्न लक्षित समूह के लिए के प्रतिदिन विभिन्न गतिविधि का आयोजन किया जाएगा। प्रथम दिवस के आयोजन के रूप में सूरजगढ़ के बरासिया बरासिया कॉलेज से लेकर बुहाना चौराहा तक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया । जिसमें भारी तादाद में शहर क्षेत्र के लोगों ने कैंडल हाथ में लेकर साथी कदम बढ़ाना वोट डालकर आना जैसे नारों के माध्यम से मतदान जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम प्रभारी उपखंड अधिकारी सूरजगढ़ सुमन देवी ने कैंडल दिखाकर मार्च को रवाना किया ।सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुमन चौधरी के अनुसार सूरजगढ़ में एक बार फिर से दिवाली मनाई गई लोगों में उत्साह और जागरूकता का माहौल देखा गया। सहायक रिटर्निंग अधिकारी बुहाना तहसीलदार रूप चंद मीणा के अनुसार सरगम सप्ताह के अगले दिवस उपखंड कार्यालय बुहाना में समस्त राज्य कर्मचारियों एवं सर्विस वोटर के द्वारा बैंड वादन किया जाएगा तथा बैंड वादन के पश्चात मतदान शपथ ग्रहण की जाएगी। कैंडल मार्च के दौरान बीडीओ रामनिवास,कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी सरोज भाटिया ,हनुमान दाधीच ,शशिकांत शर्मा सहित अन्य कार्मिक व गणमान्य जन मौजूद थे।