खबर - राजेश वैष्णव
दांतारामगढ़। दांतारामगढ़ में रविवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत रैली निकाली गई। रैली को उपखण्ड अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली रामगढ़ व दांता कस्बे में मतदान का संदेश देती हुई सुलियावास पहुंची। वहीं शाम को उपखण्ड कार्यालय से कैण्डल मार्च निकालकर मतदान का संदेश दिया गया। कैण्डल मार्च में तहसीलदार हरिसिंह राव, विकास अधिकारी राजूराम सैनी, ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्यामसुन्दर सोनी, बूथ प्रभारी रामसिंह सहित अनेक कर्मचारी शामिल थे।