जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने प्रदेश के मंत्रिमंडल की बैठक में हुये निर्णयों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल के फैसलों ने जनता को निराश किया है। प्रदेश की सरकार अपने मत्रिमंडल की पहली बैठक में राजस्थान की जनता के लिए कोई ऐसा निर्णय नही कर पाई जिसे पूरा करने का वादा करके कांग्रेस सरकार में आई है। भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में किसान की खेत में खड़ी फसल युरिया के अभाव में खराब हो रही है। यूरिया मांग रहे किसानो पर पूलिस लाठी चला रही है। यूरिया की काला बाजारी हो रही है पर मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर कोई बात नही हुई । पंचायत व नगरपालिका के चुनाव में चुनाव लड़ने वाले लोगों कि शैक्षिणिक योग्यता खत्म करके कांग्रेस ने यह साबित कर दिया कि सरकार प्रदेश में पंचायतों और नगर पालिकाओं में पढे लिखे जन प्रतिनिधियों का प्रतिनिधित्व रोकना चाहती हेै ताकि अधिकारियों के माध्यम से मन मर्जी कर सके। भारद्वाज ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर हटाने को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए कहा कि कांग्रेस देश की राजनीति में सकारात्मक योगदान देने वाले महापुरूषों का सम्मान नहीं करती और केवल एक परिवार में जन्म लेने वाले नेताओं को ही स्थापित करना चाहती है। किसानों को भी मंत्रिमंडल की पहली बैठक से निराशा हाथ लगी है। सम्पूर्ण कर्ज माफी कि बात कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार अब आधी अधूरी कर्ज माफी में भी किसान के कर्ज माफी की योग्यता निर्धारित करेगी, जिससे कांग्रेस की किसानों को ठगने कि मानसिकता का पता चलता है। युवाओं को 3500 रूपये का बेरोजगारी भत्ता देने, रोडवेज कर्मचारियों के लिए सातवां वेतन आयोग लागू करने के वादे कांग्रेस ने चुनाव में किये थे जिस पर कोई चर्चा नही हुयी। जिससे पता चलता है कि कांगे्रस की कथनी और करनी में गहरा अंतर है।
- Home-icon
- Features
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Rajasthan
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel