Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कार्यवाहक महापौर बने भारद्वाज

खबर - प्रशांत गौड़ 
-डिप्टी मेयर के नाम पर बनी सहमति 
जयपुर । सांगानेर क्षेत्र से अशोक लाहोटीके विधायक चुने जाने के बाद मेयर पद को चल रहे घमासान के बाद अब बीजेपी ने किसी भी विवाद से बचने के लिए डिप्टी मेयर को ही कार्यवाहक मेयर बनाने का फैसला लिया है। लाहोटी के त्यागपत्र देने के बाद उनका चयन चुनाव के जरिए नहीं होकर कार्यव्यवस्था की पुरानी परिपाटी के तहत होगा। इससे पहले पंकज जोशी ने इसी तरह यह पद संभाला था। अब यह भी संभावना प्रबल है कि मानसरोवर से पार्षद मुकेश लख्यानी को डिप्टी मेयर बनाए जाए।
जयपुर में अब बीजेपी बोर्ड के बचे एक साल के लिए मेयर की पदवी डिप्टी मेयर मनोज भारद्वाज के पास ही रहेगी। इससे पहले भी जयपुर को अधिकांश महापौर चारदीवारी से मिलते आए है। इससे पहले भी ज्योति खण्डेलवाल निर्वाचित महापौर रही थी। भारद्वाज को कार्यवाहक मेयर का पद संभालने का मौका मिलेगा इससे पहले पवन शर्मा ने दिवंगत महापौर निर्मला वमाज़् के निधन के बाद कुछ समय के लिए पवन शर्मा ने यह पदभारं संभाला इसके बाद  महापौर अशोक परनामी के विधायक बनने केबाद उपमहापौर पंकज जोशी ने महापौर का पद संभाला था।  इसी परिपाटी के तहत अब किसी विवाद में फंसने की बजाए डिप्टी मेयर को ही महापौर पद पर आसीन किया जा रहा है।