नवलगढ: दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार जीपीएस व पोदार एसकेपी टायनी टोडलर के प्रांगण में प्रतिवर्ष की भांति 23 वां वार्षिकोत्सव बडी धूमधाम से मनाया गया। जिसका विषय ‘‘ बूंद -2018‘‘ स्त्रोत से समुद्र की ओर रखा गया था। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पोदार ट्रस्ट के पोदार ट्रस्ट के सचिव श्री एम सी मालू, विशिष्ठ अतिथि पोदार ट्रस्ट के निदेशक डाॅ वी एस शुक्ला व पोदार ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश सैनी, पोदार काॅलेज प्राचार्य, डाॅ सत्येन्द्र सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में पोदार जीपीएस और पोदार टायनी टोडलर प्ले स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं नन्हें -नन्हें बाल कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से बंूद -बूंद जल बचाने का सन्देश दिया जिन्हें देखकर सभी दर्शक और अभिभावक झूम उठे छात्रों की प्रस्तुतियां देखकर सभी ने भूरी -भूरी प्रशंसा की और तालिया बजाकर विद्यार्थियो और नन्हें नन्हें बच्चों का उत्साह वर्धन किया। बच्चों ने पोदार ट्रस्ट की ट्रस्टी सुश्री वेदिका आर पोदार के द्वारा चलाई गई मुहिम ‘‘वृक्ष लगाओं - भविष्य बचाओं ‘‘ और ‘‘ बेटी पढाओं - देश बढाओं ‘‘, ‘‘स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत‘‘ का सन्देश देते हुए‘‘ जल ही जीवन‘‘ है का सन्देश देकर दर्शकों से खूब खूब वाही लूटी। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण भी हुए जिसके अन्तर्गत राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले दो छात्रों प्रतीक कक्षा 12 विज्ञान और अजरूदीन कक्षा 12 विज्ञान के छात्रों को सम्मानित किया गया। विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों व कक्षा में प्रथम व द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थी पुरस्कार पाकर बहुत उत्साहित दिखे। यह पुरस्कार पोदार ट्रस्ट के निदेशक डाॅ वी एस शुक्ला व पोदार ट्रस्ट के सचिव प्रो एम सी मालू के द्वारा वितरित किये गये।
पोदार जीपीएस प्राचार्य श्रीमती सोनिया मिश्रा द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियां सभी के समक्ष रखी।
पोदार ट्रस्ट के सचिव श्री एम सी मालू ने बच्चों के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने पर उनका उत्साह वर्धन किया और अभिभावकों से भी गुणवता शिक्षा प्रदत करने हेतु सुझाव देने का आग्र्रह किया।
पोदार ट्रस्ट के निदेशक डाॅ वीएस शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक महान विद्यालय विद्यार्थियों में स्वाभिमान ही जागृत नहीं करता बल्कि उनका भविष्य सुरक्षित हाथों में रखकर उन्हें हर क्षेत्र में सफल बनाता है और साथ ही समाज में एक अच्छा इंसान भी बनाता है।
पोदार टायनी टोडलर प्राचार्य सुश्री प्रेमलता ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों व विद्यार्थियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया । मंच का संचालन सुश्री प्रेमलता व प्रो राकेष कुमार ने किया।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कंातिकुमार आर पोदार और ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार के द्वारा भेजे गये अपने सन्देश के माध्यम से वार्षिकोत्सव पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा यह सन्देश दिया कि आगामी दो वर्षो के लिये दोनो विद्यालयों के लिए नई गतिविधियों की योजना तैयार कर ली गई है। जिससे छात्रों में छुपी प्रतिभा उजागर हो सके।