सीकर। तोदी नगर स्थित विद्या भारती स्कूल में चल रही ‘‘फ्लेम फेस्ट’’ स्पोर्ट्स मीट-2018 के अंतिम चरण में विद्यार्थियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उत्साह के साथ भाग लिया। यह जानकारी देते हुए कार्यकारी निदेशक शिवानी चिराना ने बताया कि विद्यालय प्रबन्धन द्वारा आयोजित इन स्पर्धाओं में वैलियंट, ब्रिलियंट, परफेक्ट एवं स्मार्ट हाउस के होनहारों ने शारीरिक क्षमताओं के दम पर अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया। जूनियर एवं सीनियर विंग के लिए आयोजित खेल से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे स्कीपिंग, सैक-रेस, फ्रॉग जम्प, रिले रेस, क्रेब रेस, हुल्ला-हूप, खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, शॉट पुट, लोंग जम्प, वॉलिबॉल, बास्केटबॉल, क्रॉलिंग एण्ड जंपिंग एवं बैडमिंटन इत्यादि खेल आयोजित किये गये। इस वर्ष 2018 में नेशनल लेवल पर चैम्पियन रही विद्या भारती की बास्केटबॉल टीम, राजस्थान चैम्पियन कबड्डी टीम, तायक्वोंडो एवं एथेलेटिक्स के सीबीएसई द्वारा आयोजित क्लस्टर 2018-19 के गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रोंज मैडल्स विजेता विद्यार्थियों ने भी अपने वर्ग में इस इण्टर हाउस कॉम्पिटिशन में भाग लेते हुए खेल स्पर्धाओं का मुकाबला कड़ा एवं रोचक कर दिया। प्री-प्राईमरी सेक्शन के नन्हें-मुन्नें विद्यार्थियों ने भी इन प्रतियोगिताओं में खेल-खेल में अपने शिक्षकों के साथ मनोरंजन किया। इस अवसर पर संस्था निदेशक डॉ. बलवन्तसिंह चिराना ने खेल प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों का विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम में गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रोंज मैडल्स देकर अभिनंदन किया जायेगा।
- Home-icon
- Features
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Rajasthan
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel