Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दो अलग-अलग दुघर्टनाओ में पांच जने हुए घायल,तीन जयपुर रैफर

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी। थानान्तर्गत खेतड़ी-सिंघाना सडक़ मार्ग पर दो अलग-अलग दुघर्टनाओ में पांच बाईक सवार घायल हो गए।पुलिस थाना खेतड़ी से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सांयकाल खेतड़ी-सिंघाना सडक़ पर टैक के पास बाईक फिसलने से बाईक सवार बिस्सा नालपुर निवासी संदीप जोगी(25) तथा सिंघाना निवासी देशदीपक(22) घायल हो गए जिन्हे खेतड़ी अस्पताल लाया गया। जहा से प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर किया गया। शनिवार को सांयकाल इसी सडक़ मार्ग पर लुहारो की ढाणी के पास दो बाईको की भिडंत हो गई जिसमे एक बाईक पर सवार जैतपुरा निवासी रामजीलाल(32) व कैलाश(24) तथा दूसरी बाईक सवार ढाणी आमलीवाली निवासी रामनिवास सैनी घायल हो गए। जिसमे रामजीलाल को गम्भीर स्थिति होने के कारण जयपुर रैफर किया गया।