खबर - जयंत खांखरा
खेतडी-क्रेशर पर संचालक से मारपीट कर तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि तोड़फोड़ करने के आरोपियों की तलाश में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेतड़ी वीरेंद्र कुमार मीणा ने उनके निर्देशन में एक टीम का गठन किया था। पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर कस्बे में दबिश देकर असलम उर्फ शाहरूख निवासी बिछात मौहल्ला वार्ड 8, योगेश उर्फ गोनिया निवासी वार्ड 9,अंकित निवासी वार्ड 9 व पवन उर्फ पोनी निवासी वार्ड 7 को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि मामले का मुख्य आरोपी सचिन उर्फ बूलिया निवासी संजय नगर अभी फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। गिरफ्तार चारों आरोपितयों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा ।