खबर वेदांत तिवाड़ी
गांव-गांव में पहुंचायेंगे बाबा का यशोगान
चिड़ावा-जन-जन की आस्था के प्रतिक शेखावाटी के सांई परमहंस पण्डित गणेश नारायण जी बावलिया बाबा की पुण्यतिथि पर बाबा के यशोगान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली जाने वाली परमहंस दिव्य संदेश यात्रा 02 जनवरी को बाबा की साधना स्थली मुख्य बाजार स्थित चैरासिया मंदिर से गाजे-बाजे के साथ रवाना होगी तथा 08 जनवरी को पोद्दार पार्क स्थित भगवत् जन कल्याण मिशन की परमहंस पीठ पर बावलिया बाबा की आरती के साथ यात्रा का समापन होगा। दिव्य संदेश यात्रा में बावलिया बाबा का सजा हुआ रथ विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा। बाबा के कृपा शिष्य पण्डित प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य में निकाली जाने वाली सात दिवसीय यात्रा मंे यात्रा स्थलों पर रथ में विराजीत बावलिया बाबा के स्वरूप की आरती, बावलिया बाबा का मंगलपाठ, बाबा की फोटो तथा बाबा के जीवन से जुड़े साहित्य का वितरण तथा सनातन धर्म परिचर्चा के कार्यक्रम आयोजित होंगे। यात्रा के साथ गायक मण्डली व झांकी सज्जा कलाकार रहेंगे। यात्रा के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति व संयोजन समिति का गठन किया गया है। यात्रा आयोजन समिति में धर्मपाल सिंह मिठारवाल, विमल भगेरिया, सहवृत्त सदस्य मुकेश जलिन्द्रा, युवा समाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र सैनी व रणजीत पलड़िया, एक्सईएन झूथाराम, सुनील पारीक, जीवणी शिक्षण संस्थान सचिव भगवती देवी मील, बाबूलाल जांगिड़, मोतीलाल चैमाल खुडाना को शामिल किया गया है। संयोजन समिति में सुरेन्द्र पारीक, कैलाशचन्द्र फतेहपुरीयां, पवन शर्मा ढाणीवाला, अशोक जोशी, गोपाल महमियां, रामसिंह इण्डाली, कैप्टन शंकरलाल महरानियां, बालकिश चैरासिया, सुरेशसिंह शेखावत व चन्द्रमौली पचरंगिया शामिल रहेंगे।
ये रहेगा यात्रा का कार्यक्रम:- यात्रा 2 जनवरी को चिड़ावा से रवाना होकर ब्राह्मणों की ढाणी, घण्डावा, बिगोदना, जीणी, देवरोड़ होते हुए नरहड़ रुकेगी। 3 जनवरी को नरहड़ से रवाना होकर चैनपुरा, खुडानिया, ढंढारिया, कुल्हरियों का बास, घूमनसर, झेरली होती हुई यात्रा पिलानी में विश्राम करेगी। पिलानी से यात्रा रवाना होकर 4 जनवरी को मोरवा, डुलानिया,लीखवा, छापड़ा होती हुई बनगोठड़ी में रात्रि ठहराव करेगी। 5 जनवरी को यहां से रवाना होकर सरदारपुरा, सुजडोला, दूधवा, लाडूंदा होते हुए लुहारू में यात्रा का रात्रि विश्राम रहेगा। 6 जनवरी को लुहारू से यात्रा रवाना होकर सुहासड़ा, कुलोठ, बलौदा होते हुए गादली पहुंचेगी। 7 जनवरी को गादली से रवाना होकर कुहाड़वास, बुहाना, बड़बर होते हुए यात्रा सिंघाना पहुंचेगी। यहां रात्रि विश्राम के बाद यात्रा 8 जनवरी को कॉपर, जसरापुर, चनाना, सुलताना होते हुए चिड़ावा पहुंचेगी। जहां पर परमहंस पीठ पोद्दार पार्क पर यात्रा का विधिवत समापन होगा।
Categories:
chirawa
Hindu
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Religion