गुरुवार, 27 दिसंबर 2018

राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया श्रमदान

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ । कस्बे के आरकेजेके बरासिया पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय के सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान गुरुवार को स्वंयसेविकाओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर व आसपास के इलाको में साफ़ सफाई कर श्रमदान अभियान चलाया। इस दौरान अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य गोष्ठी भी आयोजित हुई जिसके मुख्य अतिथि बीसीएमओं डाॅं.श्रवण चैधरी थे,अध्यक्षता प्राचार्य डॉ रवि शर्मा ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅं.पंकज वर्मा,डॉ कैलाश पारीक मौजूद थे। बीसीएमओं डाॅं.श्रवण चैधरी ने स्वंय सेविकाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी हुए बीमारियों से बचाव में साफ-सफाई का जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला । प्रथम बौद्धिक सत्र में  “जीएसटी.“ विषय पर आयोजित सेमीनार में सनसाइन ग्रुप प्रथम तथा महारानी लक्ष्मीबाई ग्रुप द्वितीय स्थान पर रहा। द्वितीय बौद्धिक सत्र मेंपर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी में विवेकानन्द ग्रुप प्रथम व महाराणा प्रताप ग्रुप द्वितीय स्थान पर विजेता रहे। इस अवसर पर राजेश कुमार, प्रमोद कुमार,नरेन्द्र कुमार,भरत कुमार शर्मा,सुभाष कुमार, डाॅ.अनिता जांगिड,मधुलता सैनी, संजू,लक्की शर्मा,रीना जांगिड,दीपिका आदि मौजूद रहे। 


Share This