Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

फादर्स डे पर विद्यार्थियों को किए स्वेटर वितरण

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -उपखंड के बङाऊ ग्राम की इंडियन शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में शनिवार को फादर्स डे के उपलक्ष पर विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया संस्था प्रधान फतेह सिंह शेखावत ने बताया कि  बड़ाऊ मे स्व. मूल सिंह कि स्मृति मे फादर्स डे पर जरूरत मंद छात्र छात्राओ को स्वेटर वितरण किया गया प्रथम चरण मे राजकीय आदर्श उच्च मा. विद्यालय , राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक  विद्यालय , संस्कार पब्लिक सी. सै. स्कूल , इण्डियन चिल्ड्रन एकेडमी  के  छात्र छात्राओं को स्व. मूल सिंह स्मृति फाउंडेशन कि तरफ से स्व. मूलसिंह के पुत्र राजेन्द्र सिंह, भवानी सिंह, फतेह सिंह बड़ाऊ की तरफ से स्वेटर वितरण किये गए कार्यक्रम की अध्यक्षयता राजकीय आदर्श उच्च मा. विद्यालय के प्रिंसिपल रामकिशन यादव, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय खेल विकास संघ के प्रदेश अध्यक्ष फतेह सिंह बड़ाऊ, विशिष्ट अतिथि मोहम्मद रयुफ  गिडानिया, सूर्याप्रकाश, सुमन शेखावत, रोहिताश कुमार, नबील खान, नंदूसिंह, सविता शर्मा, पूर्णसिंह, जीवन सिंह, संजय कुमार अब्बास खान, शेरखान आदि उपस्थित थे।