खबर - प्रशांत गौड़
जयपुर । राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने सरकार की सहमति से आदेश जारी करते हुए प्रदेश के 33 आरएएस अफसरों के तबादल क दिए है इसमें असलम मेहर भूप्र्र्रबंध अधिकारी जोधपुर, ब्रजेन्द्र सिंह परमार को सयुक्त शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग, घनेन्द्र भान को सयुक्त शासन सचिव न्याय विभाग राजस्थान जयपुर, कन्हैया लाल स्वामी को सयुक्त शासन सचिव नगरीय विकास व आवासन विभाग जयपुर, लक्ष्मण सिंह कुडी को अतिरिक्त महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, द्वारकाप्रसाद गुप्ता को अतिरिक्त निदेशक एंव पदेन सयुक्त शासन सचिव सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग, नलिनी कोठतिया को प्रशासनिक अधिकारी एवं भूमिअवाप्त अधिकारी जयपुर मेट्रो रेल कॉरपारेशन जयपुर, राजेन्द्र सिंह शेखावत को उप मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी सामन्य प्रशासन विभाग एवं कंट्रोलर सर्किट हाऊस जयपुर , अनुुप्र्रेरण सिंह कुंतल को भू प्रबंध अधिकारी अजमेर, प्रेम सुख विश्ेनोई को प्राचार्य एपीआरपीटीएस टोंक, हरजी लाल अट ल को सयुक्त शासन सचिव शिक्षा गु्रप -6 विभाग जयपुर,जमील अहमद कुरैशी प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक मामलात विभाग वित एवं विकास सहकारी निगम लिमेेटेड जयपुर, दु्रर्गेश कुमार बिस्सा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद करौैली, भंवर सिंह सांदू को निदेशक राजस्व अनुुंसंधान एंव प्रशिक्षण संस्थान अजमेर, ्रप्रेमाराम परमार को अतिरिक्त निदेशक साक्षारता एवं सत्तत शिक्षा जयपुर, बाबुलाल गोयल को उपायुक्त एसएमएसए एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर,नारायण सिंह को अतिरिक्त निदेशक प्रशासन निदेशालय चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग एवं पदेन सयुक्त शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग, हनुमाल मल ढाका सयुक्त शासन सचिव आर्र्येवेद विभाग, अरूण कुमार हसीजा को सचिव राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद एवं सयुक्त सचिव खेल एंव युवा मामलात विभाग, मनीषा गोयल कार्यकारी निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगत जयुपर, गौरव चतुर्वेदी को कार्यकारी निदेशक राजस्थान वित्त निगमजयपुर, सत्तार खान को सचिव राजस्थान राज्य पाठय पुस्त मुंडल जयपुर, कैलाश नारायण मीणा को निदेशक सम्पदा क्रम सुयक्त शासन सचिव सम्पदा, सुभाष महरिया को उपायुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, घनश्याम लाल शर्मा को उपसचिव राजस्थान आवासन मंडल जयपुर, कुंदन कुमार माथुर को उपनिदेशक राजस्थान मेडिकल एजूकेशन सोसयटी रामेस जयपुर, मेहन्द्र प्रताप सिंह को उपायुत परिवहन प्रर्वतन जयपुर राध्ेाश्याम डेलू को सयुक्त निदेशक ्रपशासन एचसीएमरीपा जयपुर, रेखा सामरिया केा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस एवं पदेन परियोजना अधिकारी माडा भीलवाड़ा , हरफुल पंकज को उपायुक्त राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद जयपुर और सावित्री शर्मा को उपायुक्त नि:शक्तजन जयपुर लगाया गया है।