Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

BCCI ने किया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए तारीखों का एलान

मुम्बई - बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया  और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत की धरती पर भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए मैच की तारीखों की घोषणा कर दी है।   यह सीरीज  24 फरवरी से शुरू होगी और 13 मार्च तक चलेगी।  इस दौरान T-20  केदो मुकाबले होंगे और  5 वनडे मैच खेले जायेंगे 



 2 T-20 मैच

24 फरवरी- पहला T-20 मुकाबला बेंग्लुरु में

27 फरवरी- दूसरा T-20 मुकाबला विशाखापट्टनम में

----------------------------
5 वनडे मैच

2 मार्च से होगी वनडे सीरीज की शुरुआत

2 मार्च- प्रथम  वनडे मैच हैदराबाद में

5 मार्च- द्वितीय  वनडे मैच नागपुर में

8 मार्च- तृतीय  वनडे मैच रांची में

10 मार्च- चतुर्थ  वनडे मैच मोहाली में

13 मार्च- पंचम  वनडे मैच दिल्ली में