खबर - विकास कनवा
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक रविवार 13 जनवरी को रखी गई है। सैनी ने बताया कि यह बैठक केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली के सानिध्य में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में होगी। सैनी ने बताया कि इसी दिन दुर्गापुरा स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र पर आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को भी केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली संबोधित करेंगे।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कोठारी ने बताया कि प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में जयपुर शहर के व्यापारी, उद्योगपति, शिक्षक, स्कूल संचालक, अधिवक्ता, सीए, चिकित्सक, ओपिनियन मेकर आदि उपस्थित रहेंगे।