खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी,-घर में जब बेटे का जन्म होता है तो खुशी में पूरे घरवाले अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं लेकिन बहुत कम देखने को मिलता है जब बेटी के जन्म पर उत्सव को धूमधाम से मनाया जाता है त्योंदा गांव के सरपंच अलवाद सिंह के घर जब पोती ने जन्म लिया तो विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर , प्रधान मनीषा गुर्जर को विशेष रूप से निमंत्रण देकर बुलाया गया ।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाकर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए खेतड़ी पंचायत समिति प्रधान मनीषा गुर्जर का शुक्रवार को त्यौन्दा ग्राम पंचायत में नागरिक अभिनंद किया गया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने की। प्रधान ने भी इस मौके पर नवजात को गोद में उठाकर खूब दुलार किया और आगंतुकों को बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान का पाठ पढ़ाया। इस अवसर पर सरपंच नरेन्द्र सिंह शेखावत,जयप्रकाश शर्मा,मदनलाल गुर्जर,ओमप्रकाश,शेरसिंह निर्वाण,विक्रमसिंह,महेन्द्र सिंह निर्वाण विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर सरपंच त्यौन्दा अलबाद सिंह व ग्रामीणो ने प्रधान का शाल ओढा कर व अन्य अतिथियो का साफा पहना कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर सुरेश जोशी,पप्पू शर्मा,ताराचन्द धेधड़,केवलराम सहित दर्जनो लोग मौजूद थे।