मंगलवार, 8 जनवरी 2019

यूरिया नहीं मिलने से क्षुब्ध किसानों ने डीलर को घेरा

खबर - पवन दाधीच 
खिरोड़-खिरोड़ क्षेत्र के किसानों ने मंगलवार दोपहर को कृषि विभाग से अधिकृत यूरिया के डीलर को घेर लिया। मुख्य बाजार में स्थित यूरिया के अधिकृत डीलर श्रीहनुमान खाद बीज भण्डार पर किसानों की भीड़ यूरिया लेने के लिए एकत्रित हो गई और डीलर बिजेश गुर्जर को घेर लिया। क्षेत्र के किसानों ने बताया कि करीब १५ दिनों पहले मात्र एक गाउ़ी यूरिया की आई थी जो कुछ ही देर में किसानों को यूरिया दे दी गई मगर उसके बाद आज तक यूरिया नही आई जिससे किसानों को भारी परेशानी हो रही है। किसानों ने बताया कि आखिर किसानों को यूरिया कब मिलेगी और कब जाकर किसान अपने खेत में फसल में यूरिया देगा। फसल में यूरिया नहीं देने से फसल में नुकसान होने की संभावना बनती जा रही है जिसका जिम्मेदार सरकार एवं संबंधित प्रशासन होगा। किसानों ने डीलर के प्रतिष्ठान पर प्रदर्शन करते हुए डीलर को घेर लिया और यूरिया की जानकारी मांगने लगे। इस पर डीलर बिजेश गुर्जर व व्यवस्थापक जितेंद्र गुर्जर ने किसानों को संतुष्ट करते हुए बताया कि हमारे पास आगे से यूरिया नहीं आ रही है। जब भी आगे से आएगी तो आते ही किसानों को यूरिया उपलब्ध करवादी जाएगी। यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया और बताया कि अगर १० जनवरी तक हमें यूरिया नहीं मिलेगी तो किसान आंदोलन करेंगे और डीलर का प्रतिष्ठान बंद करवा देंगे। प्रदर्शन करने वालों में महावीर सिंह ख्यालीया, अर्जुरलाल गुर्जर, कजोड़मल पायल, प्रहलाद पायल, मुकेश कुमार सीहाग, दलीप कालीरावणा, सुभाष कुमार, सोनू कुमार, राकेश यादव सहित कई किसान शामिल थे।  


Share This