Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उत्कर्ष सेकसरिया के जेईई मेन्स परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही 94.45 परसेन्टाइल

नवलगढ़। कस्बे के प्रमुख कपड़ा व्यवसायी बजरंगलाल सेकसरिया के पौत्र उत्कर्ष सेकसरिया ने जेईई मेन्स परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही 94.45 परसेन्टाइल से सफलता प्राप्त की है। उत्कर्ष ने सफलता का श्रेय अपने दादाजी बजरंगलाल सेकसरिया व माता नीतू सेकसरिया के मार्गदर्शन को दिया। उसने बताया कि सफलता के लिए प्रतिदिन 10 घंटे नियमित पढ़ाई आवश्यक है।